राग कान्हरौ
[163]
…………$
आवहु, कान्ह, साँझ की बेरिया ।
गाइनि माँझ भए हौ ठाढ़े, कहति जननि, यह बड़ी कुबेरिया ॥
लरिकाई कहुँ नैकु न छाँड़त, सोइ रहौ सुथरी सेजरिया ।
आए हरि यह बात सुनतहीं, धाए लए जसुमति महतरिया ॥
लै पौढ़ी आँगनहीं सुत कौं, छिटकि रही आछी उजियरिया
सूर स्याम कछु कहत-कहत ही बस करि लीन्हें आइ निंदरिया ॥
भावार्थ / अर्थ :– माता कहती हैं, ‘कन्हाई ! सायंकाल हो गया, अब आ जाओ । यह बहुत कुसमयमें तुम गायों के बीचमें खड़े हो । (इस समय गायें बछड़ोंको पिलानेके लिये उछल कूद करती हैं, कहीं चोट न लग जाय) तुम तनिक भी लड़कपन नहीं छोड़ते, अब तो स्वच्छ पलंगपर सो रहो ।’ यह बात सुनते ही श्यामसुन्दर आ गये । माता यशोदाजीने दौड़कर उन्हें गोदमें उठा लिया । अच्छी चाँदनी फैल रही थी, अपने पुत्रको लेकर (माता) आँगन में ही (पलंगपर) लेट गयीं ! सूरदासजी कहते हैं कि श्यामसुन्दर कुछ बातें करते ही थे कि निद्राने आकर उन्हें वशमें कर लिया । (बातें करते-करते वे सो गये ।)
[164]
………..$
आँगन मैं हरि सोइ गए री ।
दोउ जननी मिलि कै हरुऐं करि सेज सहित तब भवन लए री ॥
नैकु नहीं घर मैं बैठत हैं, खेलहि के अब रंग रए री ।
इहिं बिधि स्याम कबहुँ नहिं सोए बहुत नींद के बसहिं भए री ॥
कहति रोहिनी सोवन देहु न, खेलत दौरत हारि गए री ।
सूरदास प्रभु कौ मुख निरखत हरखत जिय नित नेह नए री ॥
भावार्थ / अर्थ :– ‘सखी ! श्याम आँगनमें ही सो गये । दोनों माताओं (श्रीरोहिणीजी और यशोदाजी) ने मिलकर धीरेसे (सँभालकर) पलंगसहित उठाकर उन्हें घरके भीतर कर लिया।’ (माता कहने लगीं -) ‘अब मोहन तनिक भी घरमें नहीं बैठते; खेलनेके ही रंगमें रँगे रहते (खेलनेकी ही धुनमें रहते) हैं । श्यामसुन्दर इस प्रकार कभी नहीं सोये । (आज तो) सखी! निद्राके बहुत अधिक वशमें हो गये (बड़ी गाढ़ी नींदमें सो गये ) (यह सुनके) माता रोहिणी कहने लगीं -‘खेलनेमें दौड़ते-दौड़ते थक गये हैं, अब इन्हें सोने दो न ।’ सूरदासजी कहते हैं कि मेरे स्वामीके मुखका दर्शन करने से प्राण हर्षित होते हैं और नित्य नवीन अनु राग होता रहता है ।