तीनों बन्दर बापू के
नागार्जुन
बापूबापू के भी ताऊ निकले तीनों बन्दर बापू के !
सरल सूत्र उलझाऊ निकले तीनों बन्दर बापू के !
सचमुच जीवनदानी निकले तीनों बन्दर बापू के !
ग्यानी निकले, ध्यानी निकले तीनों बन्दर बापू के !
जल-थल-गगन-बिहारी निकले तीनों बन्दर बापू के !
लीला के गिरधारी निकले तीनों बन्दर बापू के !
सर्वोदय के नटवरलाल
फैला दुनिया भर में जाल
अभी जियेंगे ये सौ साल
ढाई घर घोडे की चाल
मत पूछो तुम इनका हाल
सर्वोदय के नटवरलाल
साभार : http://hi.literature.wikia.com/
respect is given
bandaro ki kahani theek hai
तीन बन्दरों की कथा का मूल जापानी है, और है अर्थहीन यह कथा — अनदेखा और अनसुना करने से दुष्टता कैसे मिटेगी? वरन् बढ़ेगी… यह कविता व्यर्थ की तुकबन्दी है.