आजकल मैं कोई नई रचना नहीं कर रहा हूं। नीचे मेरी कुछ पुरानी रचनाएं दी गईं हैं।
छप्पर का छेद
छप्पर के एक छेद से
आती अस्ताचल सूरज की
गोल मटोल सी एक किरण
एक प्रकाश का ठप्पा
सारी दुनिया जैसे उसमें समायी है
देखो वो बादल जा रहे हैं
पीछे चिडिया जा रही हैं
आंख मिचौनी का खेल चल रहा है
अभी बादल था अभी गायब हो गया
कुछ देर के लिए
सुन-सान, विरान हो गई दुनिया
फिर कुछ पंछी आए, पीछे बादल आए
दोनो साथ मिलकर खेले
और दुनिया फिर से रंग-बिरंगी
ठप्पा वह उपर उठ रहा
शायद दुनिया भी साथ है
खेल वह अब भी चल रहा
बादल पंछी अब भी छुआ-छुई का आनंद ले रहे
बेखबर अपनी दुनिया के उपर उठने से
देखते देखते ओझल हो गया वह ठप्पा
वह दुनिया न रही, न वह बादल, न पंछी
बैठा इंतजार कर रहा एक
शायद कल भी वो दुनिया
इसी जगह फिर से आए
४ जनवरी, २०००
मत करो मजबूर
कल तो जाना ही है
फिर क्यूं भागूं
दुनिया के पीछे-आगे
बस बैठे रहो
चाहिए क्या
वही तीन वस्तु ना?
तीन क्यों, बस एक ही
दो तो तुमने ख़ुद बना डाला
मूर्खतावश
कहो तुम सभ्यता उसे
ओ दुनियावालो, मूर्खों
रहने दो मुझे असभ्य
मत करो मुझे मजबूर
कबाड़ों के ढ़ेर जुटाने पर
मैं राजा बनना चाहता हूं
दास नहीं, तुम्हारी तरह
मुझे चाहिए शांति
क्या मिलेगी?
तुम्हारी इस समाज व्यवस्था में
क्यूं पढ़ूं मैं तुम्हारी
ज्ञान की वह पोथी
सिखाते हो जिसमें गुर तुम
कबाड़ जुटाने का
मत करो मजबूर, मत करो मजबूर
मुझे तुम
कबाड़ जुटाने पर, जीवन को ढोने पर
मत करो मजबूर।
१६ जून, २०००
दुनिया का आकार
जीवन के अंतिम पड़ाव पर हूं मैं
सुना था, दुनिया के आकार के बारे में
सुना था, दुनिया छोटी होती जा रही है
सत्य था वो।
एक गांव, एक क्षेत्र, एक देश एक दुनिया
वही लोग, वही जीव, वही पौधे
एक घर है मेरा
आंखे खुली तो छ्प्पर का एक छेद मैने देखा था
आज जब बंद होने को है
वही मेरी आंखों के सामने है
आंख के खुलने और बंद होने के बीच
घूमती है मेरी दुनिया।
जुलाई, २०००
चीज क्या है?
कुछ कुलबुला रहा था
बुरी तरह
खोज की
इधर उधर
हर तरफ से
छान कर
खींछ कर
लाया उसे
सामने अपने किया
फिर उठाकर हाथ में
देखने उसको लगा।
चीज क्या है?
देख तो
कहीं मैं यही तो नहीं।
जुलाई, २०००
मानव
जब जन्मा था तब मैं एक था।
बड़े होने के साथ मेरे टुकड़े होते गए
या शायद मैने खुद को टुकड़े-टुकड़े कर डाला।
हरेक दुनिया अपने मे एक था।
आश्चर्य ! फिर भी सब एक साथ जुड़े थे।
जहां भी जाता था सब साथ चलते थे।
सभी की अपनी आकांक्षाएं थीं।
सभी मुझसे और ज्यादा मांग रहे थे।
इतना ही नहीं,
इन सबों के बीच लड़ाई भी होती थी
और इन सबों की लड़ाई में मैं मारा गया।
आज भी मैं उन सबों को लड़ते हुए चुपचाप देखता रहा हूं
वह आत्मा, वह शरीर, वे ज्ञानेन्द्रियां, वे कर्मेंन्द्रियां
काश! सब एक हो मुझे पुनरूज्जिवित करतीं।
अगस्त, २०००
चार शेर सपनों के
सुनता रहूं मैं बात दिल की भी, न सिर्फ मेरे दिमाग रहें।
मैं तुम्हें समझूं, तुम मुझे समझो, अकेले न हम ग़मसाज़ रहें।
न मैं मैं रहूं, न तुम तुम रहो, सिर्फ अब हम हम रहें।
मिलकर चलें अब हम सभी, बाकी न कोई ग़म रहें।
लुत्फ लें हम उन सभी, ग़म का जो आए सामने।
जिंदगी के सारे ग़म का, करके सर कलम रहें।
हम भी बेटे तुम भी बेटे एक ही आदम के हैं।
बेहतर हो के अब हम सभी, अपने घर में साथ रहे।
१३ अगस्त, २०००
वह हंसता है
तुम रोते हो? वह हंसता है।
तुम्हें गुस्सा है? वह हंसता है।
तुम खुश हो? वह हंसता है।
तुम्हें ग़म है? वह हंसता है।
तुम अमीर हो? वह हंसता है।
तुम ग़रीब हो? वह हंसता है।
तुम विद्वान हो? वह हंसता है।
तुम मूर्ख हो? वह हंसता है।
तुम चालाक हो? वह हंसता है।
तुम कौन हो? वह हंसता है।
तुम जो भी हो। वह हंसता है।
तुम हंसते हो? देखो वह पागल है।
हां-हां पागल है। वह तो पागल है।
वह तो पागल है।
वह तो पागल है।
है?
२५ नवंबर, २०००
shabd shabd sach!!
Here is a poem by Shri. Ramdharhari Singh Dinkar that I studied in the school and liked, but forgot long ago. Happened to land on it today. The other poems I have liked are Bachpan by Subhadrakumari Chauhan and Pushp ki Abhilasha by Makhan Lal Chaturvedi
|| अनुपम || मैंने बचपन में यह कविता पड़ी थी और यह मेरे जीवन की पड़ी हुई सबसे सुन्दर कविता है |
और मेरी सबसे पसंदीदा पंक्तियाँ निम्नलिखित है -:
“तीन दिवस तक पंथ मांगते
रघुपति सिन्धु किनारे,
बैठे पढ़ते रहे छन्द
अनुनय के प्यारे-प्यारे ।
उत्तर में जब एक नाद भी
उठा नहीं सागर से
उठी अधीर धधक पौरुष की
आग राम के शर से । “
Same here bro, I too read it during school time, i remember it was 9th standard and today i m graduated and still remember it.
क्षमा शोभती उस भुजंग को
जिसके पास गरल हो
उसको क्या जो दंतहीन
विषरहित, विनीत, सरल हो ।
“सत्य वचन ,जिसके पास शक्ति ही नहीं है , वो क्या दंभ भरे पौरुष का, और जो शक्तिवान है केवल वोही क्षमा करने का सामर्थ्य रखता है. कितनी सुन्दर पंक्तिया हैं…”
……वो क्या दंभ भरे क्षमा करने का…
iss kavita ka hindi mens samjha do
can you first tell me your school name and place.-sukriti jain
kavita gaud roop dekhne ko mila
dinkar ji ne shati our chama ka prichya kraya hai jo antim sach hai as chama
क्षमा शोभती उस भुजंग को
जिसके पास गरल हो
उसको क्या जो दंतहीन
विषरहित, विनीत, सरल हो ।
sundar sarl sargrbhit panktiyo me dinkar ji ne chham our shakti ka bakhan kar diya
pasndida kavita hai.
Amar kavita…aaj ke naujawano ke dilo ko dhadkane wali…
I want to post my poems on your website please guide me
9115921994
कदाचित कुछ समय पहले ही मैं अपनी मातृभाषा के निकट आया हूं। दिनकर दद्दा की कविताएं हमेशा ही प्रेरणास्रोत रही हैं । और आज भी प्रसंगिक हैं । देश में जागृति लाने का कार्य कर रही है। अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए मैं उन्हें प्रणाम करता हूं ।
जय मां भारती ।