229. राग आसावरी – श्रीकृष्ण बाल-माधुरी

राग आसावरी

[315]

………..$

सुनि मैया, मैं तौ पय पीवौं, मोहि अधिक रुचि आवै री ।

आजु सबारैं धेनु दुही मैं, वहै दूध मोहि प्यावै री ॥

और धेनु कौ दूध न पीवौं, जो करि कोटि बनावै री ।

जननी कहति दूध धौरी कौ, पुनि-पुनि सौंह करावै री ॥

तुम तैं मोहि और को प्यारौ, बारंबार मनावै री ।

सूर स्यामकौं पय धौरी कौ माता हित सौं ल्यावै री ॥

भावार्थ / अर्थ :– (मोहन बोले-) मैया ! सुन, मैं तभी दूध पीऊँगा और तभी वह मुझे अत्यन्त रुचिकर लगेगा, जब आज सबेरे मैने जो गाय दुही थी, उसीका दूध यदि तू मुझे पिलाये । चाहे तू करोड़ों उपाय करके बनाये (दूधको गाढ़ा मीठा आदि करे) तो भी दूसरी गायका दूध नहीं पीऊँगा ।’ माता कहती हैं- यह उसी धवलाका दूध है, (इतने पर भी मानते नहीं ) बार-बार शपथ करवाते हैं । माता बार-बार (यह कहकर) मनाती हैं -‘ मुझे तुमसे अधिक प्यारा और कौन है (जिसे देनेके लिये धवलाका दूध रखूँगी) ।’ सूरदासजी कहते हैं कि माता श्यामसुन्दरके लिये बड़े प्रेमसे धवला गायका दूध लाती हैं ।