गोदान
– लेखक – मुंशी प्रेमचंद
:श्री :
: 1 :
होरीराम ने दोनों बैलों को सानी-पानी देकर अपनी स्त्री धनिया से कहा-गोबर को ऊख गोड़ने भेज देना. मैं न जाने कब लौटूं. जरा मेरी लाठी दे दे. धनिया के दोनों हाथ गोबर से भरे थे. उपले पाथकर आयी थी. बोली- अरे, कुछ रस-पानी तो कर लो. ऐसी जल्दी क्या है? होरी ने अपने झुर्रियों से भरे हुए माथे को सिकोड़कर कहा तुझे रस-पानी की पड़ी है, मुझे यह चिन्ता है कि अबेर हो गयी, तो मालिक से भेंट न होगी. स्नान -पूजा करने लगेंगे,तो घण्टों बैठे बीत जायेगा. `इसी से तो कहती हूं,कुछ जलपान कर लो. और आज न जाओगे, तो कौन हरज होगा. अभी तो परसों गये थे.’ `तू जो बात नहीं समझती, उसमें टांग क्यों अड़ाती है भाई? मेरी लाठी दे दे और अपना काम देख. यह इसी मिलते-जुलते रहने का परसाद है कि अब तक जान बची हुई है, नहीं कहीं पता न लगता कि किधर गये. गांव में इतने आदमी तो हैं, किस पर बेदखली नहीं आयी, किस पर कुड़की नहीं आयी. जब दूसरे के पावों-तलें अपनी गर्दन दबी हुई है, तो उन पांवों को सहलाने में ही कुशल है.’ धनिया इतनी व्यवहारकुशल न थी. उसका विचार था कि हमने जमींदार के खेत जोते हैं,तो वह अपना लगान ही तो लेगा. उसकी खुशामद क्यों करें,उसके तलवे क्यों सहलाये? यद्यपि अपने विवाहित जीवन के इन बीस बरसों में उसे अच्छी तरह अनुभव हो गया था कि चाहे कितनी ही कतर-ब्योंत करो, कितना ही पेट-तन काटो, चाहे एक-एक कौड़ी को दांत से पकड़ो, मगर लगान बेबाक होना मुश्किल है. फिर भी वह हार नहीं मानती थी और इस विषय पर स्त्री-पुरुष में आये दिन संग्राम छिड़ा रहता था. उसकी छः संतानों में अब केवल तीन जिन्दा हैं, एक लड़का गोबर कोई सोलह साल का और दो लड़कियां सोना और रूपा, बारह और आठ साल की. तीन लड़के बचपन ही में मर गये.उसका मन आज भी कहता था, अगर उनखी दवा-दारू होती, तो वे बच जाते, पर वह एक धेले की दवा भी न मंगवा सकी थी. उसकी ही उम्र अभी क्या थी. छत्तीसवां ही साल तो था, पर सारे बाल पक गये थे, चेहरे पर झुर्रियां पड़ गयी थी, वह सुन्दर गेहुंआ रंग संवला गया था और आंखों से भी कम सूझने लगा था. पेट की चिन्ता ही के कारण तो. कभी तो जीवन का सुख न मिला.इस चिरस्थायी जीर्णावस्था ने उसके आत्मसम्मान को उदासीनता का रूप दे दिया था.जिस गृह- स्थी में पेट को रोटियां भी न मिलें, उसके लिए इतनी खुशामद क्यों? इस परिस्थिति से उसका मन बराबर विद्रोह किया करता था और दो-चार घुड़कियां खा लेने पर ही उसे यथार्थ का ज्ञान होता था. उसने परास्त होकर होरी की लाठी, मिरजई, जूते, पगड़ी और तमाखू का बटुआ लाकर सामने पटक दिये. होरी ने उसकी ओर आंखें तरेर कर कहा-क्या ससुराल जाना है, जो पांचों पोशाक लायी है? ससुराल में भी तो कोई जवान साली-सलहज नहीं बैठी है, जिसे जाकर दिखाऊं. होरी के गहरे सांवले, पिचके हुए चेहरे पर मुसकराहट की मृदुता झलक पड़ी. धनिया ने लजाते हुए कहा- ऐसे ही तो बड़े सजीले जवान हो कि साली-सलहजें तुम्हें देखकर रीझ जायेंगी! होरी ने फटी हुई मिरजई को बड़ी सावधानी से तह करके खाट पर रखते हुए कहा-तो तो क्या तू समझती है, मैं बूढ़ा हो गया? अभी तो चालीस भी नहीं हुए.मर्द साठे पर पाठे होते हैं. `जाकर सीसे में मुंह देखो. तुम जैसे मर्द साठे पर पाठे नहीं होते. दूध-घी-अञ्जन लगाने तक को तो मिलता नहीं, पाठे होंगे! तुम्हारी दशा देख देखकर तो मैं और भी सूखी जाती हूं कि भगवान यह बुढ़ापा कैसे कटेगा? किसके द्वार पर भीख मागेंगे?’ होरी की यह क्षणिक मृदुता यथार्थ की इस आंच में जैसे झुलस गयी. लकड़ी संभालता हुआ बोला-साठ तक पहुंचनेकी नौबत न आने पायेगी धनिया! इसके पहले ही चल देंगे. धनिया ने तिरस्कार किया-अच्छा रहने दो,मत असुभ मुंह से निकालो. तुमसे कोई अच्छी बात भी कहे, तो लगते हो कोसने. होरी कन्धे पर लाठी रखकर घर से निकला, तो धनिया द्वार पर खड़ी उसे देर तक देखती रही. उसके इन निराशा-भरे शब्दों ने धनिया के चोट खाये हुए हृदय में आतंकमय कम्पन डाल दिया था. वह जैसे अपने नारीत्व के सम्पूर्ण तप और व्रत से अपने पति को अभय-दान दे रही थी.उसके अन्तःकरण से जैसे आशीर्वादों का व्यूह-सा निकलकर होरी को अपने अन्दर छिपाये लेता था. विपन्नता के इस अथाह सागर में सोहाग ही वह तृण था, जिसे पकड़े हुए वह सागर को पार कर रही थी.इन असंगत शब्दों ने यथार्थ के निकट होने पर भी,मानो झटका देकर उसके हाथ से वह तिनकेका सहारा छीन लेना चाहा,बल्कि यथार्थ के निकट होने के कारण ही उनमें इतनी वेदना-शक्ति आ गयी थी. काना कहने से काने को जो दुख होता है, वह क्या दो आंखों वाले आदमी को हो सकता है? होरी कदम बढ़ाये चला जाता था. पगडण्डी के दोनों ओर ऊख के पौधों की लहराती हुई हरियाली देखकर उसने मन में कहा- भगवान कहीं गौं से बरखा कर दें और डांडी भी सुभीते से रहे,तो एक गाय जरूर लेगा.देशी गायें तो न दूध दें, न उनके बछवे ही किसी काम के हों, बहुत हुआ तो तेली के कोल्हू में चले नहीं, वह पछांई गाय लेगा. उसकी खूब सेवा करेगा. कुछ नहीं, तो चार-पांच सेर दूध होगा. गोबर दूध के लिये तरस -तरस कर रह जाता है. इस उमिर में न खाया-पिया, तो फिर कब खायेगा? साल-भर भी दूध पी ले, तो देखने लायक हो जाये. बछवे भी अच्छे बैल निकलेंगे. दो सौ से कम की गोई न होगी. फिर, गऊ से ही तो द्वार की सोभा है. सबेरे- -गऊ के दरसन हो जायें, तो क्या कहना! न जाने कब यह साध पूरी होगी, कब वह शुभ दिन आयेगा! हर एक गृहस्थ की भांति होरी के मन में भी गऊ की लालसा चिरकाल से सञ्चित चली आती थी. यही उसके जीवन का सबसे बड़ा स्वप्न, सबसे बड़ी साध थी. बैंक सूद से चैन करने या जमीन खरीदने या महल बनवाने की विशाल आकांक्षाएं उसके नन्हे-से हृदय में कैसे समाती? जेठ का सूर्य आमों के झुरमुट से निकलकर आकाश पर छायी हुई लालिमा को अपने रजत-प्रताप से तेज करता हुआ ऊपर चढ़ रहा था और हवा में गरमी आने लगी थी. दोनो ओर खेतों में काम करने वाले किसान उसे देखकर राम-राम करते और सम्मान-भाव से चिलम पीने का निमंत्रण देते थे, पर होरी को इतना अवकाश कहां था! उसके अन्दर बैठी हुई सम्मान-लालसा ऐसा आदर पाकर उसके सूखे मुख पर गर्व की झलक पैदा कर रही थी. मालिकों से मिलते-जुलते रहने ही का तो यह प्रसाद है कि सब उसका आदर करते हैं, नहीं उसे कौन पूछता? पाँच बीघे के किसान की बिसात ही क्या? यह कम आदर नहीं है कि तीन-तीन,चार-चार हलवाले महतो भी उसके सामने सिर झुकाते हैं. अब वह खेतों के बीच की पगडण्डी छोड़ कर एक खलेटी में आ गया था,जहाँ बरसात में पानी भर जाने के कारण तरी रहती थी और जेठ में कुछ हरियाली नजर आती थी. आस-पास के गाँवों की गायें यहाँ चरने आया करती थी. उस समय में भी यहाँ की हवा में कुछ ताजगी और ठण्डक थी. होरी ने दो-तीन साँसें जोर से लीं. उसके जी में आया, कुछ देर यहीं बैठ जाये. दिन-भर तो लू लपट में मरना है ही. कई किसान इस गड््ढे का पट्टा लिखाने को तैयार थे. अच्छी रकम देते थे, पर ईश्वर भला करे रायसाहब का कि उन्होने साफ कह दिया,यह जमीन जानवरों की चराई के लिये छोड़ दी गयी है और किसी दाम पर भी न उठायी जायेगी. कोई स्वार्थी जमींदार होता,तो कहता, गायें जायें भाड़ में, हमें मिलते हैं, क्यों छोड़ें? पर रायसाहब अभी तक पुरानी मर्यादा निभाते आते हैं. जो मालिक प्रजा को न पाले, वह भी कोई आदमी है! सहसा उसने देखा, भोला अपनी गायें लिये इसी तरफ चला आ रहा है. भोला इसी गाँव से मिले पुरवे का ग्वाला था और दूध-मक्खन का व्यवसाय करता था. अच्छा दाम मिल जाने पर कभी-कभी किसानों के हाथ गायें बेच भी देता था. होरी का मन उन गायों को देख कर ललचा गया. अगर भोला वह आगेवाली गाय उसे दे दे, तो क्या कहना, रुपये आगे-पीछे देता रहेगा. वह जानता था, घर में रुपये नहीं हैं. अभी तक लगान नहीं चुकाया जा सका,बिसेसर साह का देना भी बाकी है, जिस पर आने रुपये का सूद चढ़ रहा है, लेकिन दरिद्रता में जो एक प्रकार की अदूरदर्शिता होती है, वह निर्लज्जता के तकाजे, गाली और मार से भी भयभीत नहीं होती, उसने उसे प्रोत्साहित कर दिया. भोला के समीप जाकर बोला- राम-राम भोला भाई, कहो, क्या रंग-ढंग हैं? सुना, अबकी मेले से नयी गायें लाये हो? भोला ने रुखाई से जबाब दिया. होरी के मन की बात उसने ताड़ ली थी-हाँ, दो बछियें और दो गायें लाया. पहलेवाली गायें सब सूख गयीं थीं. बंधी पर दूध न पहुँचें,तो गुजर कैसे हो? होरी ने आगेवाली गाय के पुट्ठे पर हाथ रखकर कहा- दुधार तो मालूम होती है. कितने में ली? भोला ने शान जमायी-अबकी बाजार बड़ा तेज रहा महतो, इसके अस्सी रुपये देने पड़े. आँखे निकल गयीं. तीस-तीस रुपये तो दोनों कलोरों के दिये. तिस पर ग्राहक रुपये का आठ सेर दूध माँगता है. `बड़ा भारी कलेजा है तुम लोगों का भाई, लेकिन फिर लाये भी, तो वह माल कि यहाँ दस- पाँच गाँवों में तो किसी के पास निकलेगी नहीं.’ भोला पर नशा चढ़ने लगा. बोला-रायसाहब इसके सौ रुपये देते थे. दोनों कलोरों के पचास पचास रुपये, लेकिन हमने न दिये. भगवान ने चाहा, तो सौ रुपये इसी ब्यात में पीट लूंगा. `इसमें क्या संदेह है भाई? मालिक क्या खा के लेगें? नजराने में मिल जाये, तो भले ले लें. यह तुम्हीं लोगों का गुर्दा है कि अंजुली-भर रुपये तकदीर के भरोसे गिन देतो हो. यही जी चाहता है कि इसके दरसन करता रहूँ. धन्य है तुम्हारा जीवन कि गउओं की इतनी सेवा करते हो! हमें तो गाय का गोबर भी मयस्सर नहीं. गिरस्त के घर में एक गाय भी न हो, तो कितनी लज्जा की बात है. साल-के-साल बीत जाते हैं, गोरस के दरसन नहीं होते. घरवाली बार-बार कहती है, `भोला भैया से क्यों नहीं कहते? मैं कह देता हूँ, कभी मिलेंगे,तो कहूँगा. तुम्हारे सुभाव से बड़ी परसन रहती है. कहती है ऐसा मर्द ही नहीं देखा कि जब बातें करेंगे, नीची आंखें करके , कभी सिर नहीं उठाते.’ भोला पर जो नशा चढ़ रहा था, उसे इस भरपूर प्याले ने और गहरा कर दिया. बोला- आदमी वही है, जो दूसरों की बहू-बेटी को अपनी बहू-बेटी समझे. जो दुष्ट किसी मेहरिया की ओर ताके, उसे गोली मार देना चाहिए. `यह तुमने लाख रुपये की बात कह दी भाई! बस, सज्जन वही, जो दूसरों की आबरू को अपनी आबरू समझे.’ `जिस तरह मर्द के मर जाने से औरत अनाथ हो जाती है, उसी तरह औरत के मर जाने से मर्द के हाथ-पांव टूट जाते हैं. मेरा तो घर उजड़ गया महतो, कोई एक लोटा पानी देने वाला भी नहीं.’ गत वर्ष भोला की स्त्री लू लग जाने से मर गयी थी. यह होरी जानता था, लेकिन पचास बरस का खंखड़ भोला भीतर से इतना स्निग्ध है,वह न जानता था. स्त्री की लालसा उसकी आंखो में सबल हो गयी थी. होरी को आसन मिल गया. उसकी व्यावहारिक कृषक बुद्धि सजग हो गई. `पुरानी मसल झूठी थोड़ी है-बिन घरनी घर भूत का डेरा.कहीं सगाई क्यों नहीं ठीक कर लेते?’ `ताक में हूं महतो, पर कोई जल्दी फंसता नहीं. सौ-पचास खरच करने को भी तैयार हूँ. जैसी भगवान् की इच्छा.’ `अब मैं भी फिकर में रहूँगा. भगवान चाहेंगे, तो जल्दी घर बस जायेगा.’ `बस, यही समझ लो कि उबर जाऊंगा भैया. घर में खाने को भगवान् का दिया बहुत है. चार पसेरी रोज दूध हो जाता है, लेकिन किस काम का!’ ‘मेरे ससुराल में एक मेहरिया हैं. तीन-चार साल हुए, उसका आदमी उसे छोड़कर कलकत्ते चला गया. बेचारी पिसाई करके गुजारा कर रही है. बाल-बच्चा भी कोई नहीं. देखने सुनने में अच्छी है. बस लच्छमी समझ लो.’ भोला का सिकुड़ा हुआ चेहरा चिकना गया. आशा में कितनी सुधा है! बोला- अब तो तुम्हारा ही आसरा है महतो! छुट्टी हो, तो चलो एक दिन देख आयें. `मैं ठीक-ठाक करके तब तुमसे कहूंगा. बहुत उतावली करने से भी काम बिगड़ जाता है.’ ` जब तुम्हारी इच्छा हो तब चलो. उतावली काहे की? इस कबरी पर मन ललचाया हो, तो ले लो.’ `यह गाय मेरे मान की नहीं है दादा. मैं तुम्हे नुकसान नहीं पहुँचाना चाहता अपना धरम यह नहीं है कि मित्रों का गला दबायें! जैसे इतने दिन बीते हैं वैसे और भी बीत जायेंगे.’ `तुम तो ऐसी बातें करते हो होरी,जैसे हम- तुम दो हैं. तुम गाय ले जाओ,दाम जो चाहे देना. जैसे मेरे घर रही,वैसे तुम्हारे घर रही.अस्सी रुपयें में ली थी, तुम अस्सी रुपये ही देना. जाओ.’ `लेकिन मेरे पास नगद नहीं है दादा, समझ लो.’ `तो तुमसे नगद मांगता कौन है भाई?’ होरी की छाती गज-भर की हो गई. अस्सी रुपये में गाय महंगी न थी. ऐसा अच्छा डील-डौल, दोनों जून में छः-सात सेर दूध, सीधी ऐसी कि बच्चा भी दुह ले. इसका तो एक-एक बाछा सौ-सौ का होगा. द्वार पर बंधेगी, तो द्वार की शोभा बढ़ जायेगी. उसे अभी कोई चार सौ रुपये देने थे, लेकिन उधार को वह एक तरह से मुफ्त समझता था. कहीं भोला की सगाई ठीक हो गयी, तो साल-दो-साल, तो वह बोलेगा भी नहीं. सगाई न भी हुई, तो होरी का क्या बिगड़ता है! यही तो होगा, भोला बार-बार तगादा करने आयेगा,बिगड़ेगा,गालियां देगा. लेकिन होरी को इसकी ज्यादा शर्म न थी. इस व्यवहार का वह आदी था. कृषक के जीवन का तो यह प्रसाद है. भोला के साथ वह छल कर रहा था और यह व्यापार उसकी मर्यादा के अनुकूल था. अब भी लेन-देन में उसके लिए लिखा-पढ़ी होने और न होने में कोई अन्तर न था. सूखे-बूड़े की विपदाएं उसके मन को भीरु बनाये रहती थीं. ईश्वर का रौद्र रूप सदैव उसके सामने रहता था. पर यह छल उसकी नीति में छल न था. यह केवल स्वार्थ-सिद्धि थी और यह कोई बुरी बात न थी. इस तरह का छल तो वह दिन रात करता रहता था. घर में दो चार रुपये पड़े रहने पर भी महाजन के सामने कसमें खा जाता था कि एक पाई भी नहीं है. सन को कुछ गीला कर देना और रुई में कुछ बिनौले भर देना उसकी नीति में जायज था. और यहाँ तो केवल स्वार्थ न था, थोडा-सा मनोरंजन भी था, बुड्ढों का बुढ़भस हास्यास्पद वस्तु है और ऐसे – -बुड्ढों से अगर कुछ ऐंठ भी लिया जायें, तो कोई दोष-पाप नहीं. भोला ने गाय की पगहिया होरी के हाथ में देते हुए कहा-ले जाओ महतो, तु भी याद करोगे. ब्याते ही छः सेर दूध ले लेना.चलो, मैं तुम्हारे घर तक पहुँचा दूँ. साइत तुम्हें अनजान समझकर रास्ते में कुछ दिक करे. अब तुमसे सच कहता हूँ, मालिक नब्बे रुपये देते थे,पर उनके यहाँ गउओं की क्या कदर. मुझसे लेकर किसी हाकिम-हुक्काम को दे देते. हाकिमों को गऊ की सेवा से मतलब? वह तो खून चूसना-भर जानते हैं. जब तक दूध देती, रखते, फिर किसी के हाथ बेच देते. किसके पल्ले पड़ती,कौन जाने! रुपया ही सब कुछ नहीं है भैया, कुछ अपना धरम भी तो है,तुम्हारे घर आराम से रहेगी तो. यह न कि तुम आप खाकर सो रहो और गऊ भूखी पड़ी रहे. उसकी सेवा करोगे,चुमकारोगे, गऊ हमें आसिरवाद देगी. तुमसे क्या कहूं भैया, घर में चंगुल-भर भूसा नहीं रहा. रुपये सब बाजार में निकल गये. सोचा था, महाजन से कुछ लेकर भूसा ले लेंगे. लेकिन महाजन का पहला ही न चुका. उसने इन्कार कर दिया. इतने जानवरों को क्या खिलायें,यही चिन्ता मारे डालती है. चुटकी-चुटकी भर खिलाऊं, तो मन भर रोज का खरच है. भगवान ही पार लगाये, तो तो लगे. होरी ने सहानुभूति के स्वर में कहा-तुमने हमसे पहले क्यों नहीं कहा? हमने एक गाड़ी भूसा बेच दिया. भोला ने माथा ठोककर कहा-इसलिये नहीं कहा भैया कि सबसे अपना दुःख क्यों रोऊं. बांटता कोई नहीं,हँसते सब हैं. जो गायें सूख गयी हैं,उनका गम नहीं,पत्ती-सत्ती खिला कर जिला लूंगा, लेकिन अब यह तो रातिब बिना नहीं रह सकती. हो सके, तो दस-बीस रुपये भूसे के लिये दे दो. किसान पक्का स्वार्थी होता है, इसमें सन्देह नहीं. उसकी गांठ से रिश्वत के पैसे बड़ी मुश्किल से निकलते हैं, भाव ताव में भी वह चौकस होता है,ब्याज की एक-एक पाई छुड़ाने के लिए वह महाजन की घण्टों चिरौरी करता है,जब तक पक्का विश्वास न हो जाये, वह किसी के फुसलाने में नहीं आता, लेकिन उसका सम्पूर्ण जीवन प्रकृति से स्थायी सहयोग है. वृक्षों में फल लगते हैं, उन्हें जनता खाती है,खेती में अनाज होता है,वह संसार के काम आता है,गाय के थन में दूध होता है, वह खुद पीने नहीं जाती, दूसरे ही पीते हैं, मेघों से वर्षा होती है, उससे पृथ्वी तृप्त होती है. ऐसी संगति में कुत्सित स्वार्थ के लिये कहाँ स्थान? होरी किसान था और किसी के जलते हुए घर में हाथ सेंकना उसने सीखा ही न था. भोला की संकट-कथा सुनते ही उसकी मनोवृति बदल गयी. पगहिया को भोला के हाथ में लौटाता हुआ बोला-रुपये तो दादा मेरे पास नहीं हैं. हाँ थोड़ा-सा भूसा बचा है, वह तुम्हे दूंगा. चलकर उठवा लो.भूसे के लिये तुम गाय बेचोगे,और मैं लूंगा! मेरे हाथ न कट जायेंगे. भोला ने आर्द्र कण्ठ से कहा-तुम्हारे बैल भूखों न मरेंगे! तुम्हारे पास भी ऐसा कौन- सा बहुत-सा रखा है. `नहीं दादा, अबकी भूसा अच्छा हो गया था.’ ` मैंने तुमसे नाहक भूसे की चर्चा की.’ `तुम न कहते और पीछे से मालूम होता, तो मुझे बड़ रंज होता कि तुमने मुझे इतना गैर समझ लिया. अवसर पड़ने पर भाई की मदद भाई भी न करे, तो काम कैसे चले!’ `मुदा यह गाय तो लेते जाओ.’ `अभी नहीं दादा, फिर ले लूंगा.’ `तो भूसे के दाम दूध में कटवा लेना.’ होरी ने दुःखित स्वर में कहा-दाम कौड़ी की इसमें कौन बात है दादा, मैं एक-दो जून तुम्हारे घर खा लूं, तो तुम मुझसे दाम मांगोगे? 10. `लेकिन तुम्हारे बैल भूखे मरेंगे कि नहीं?’ `भगवान कोई-न-कोई सबील निकालेंगे ही. असाढ़ सिर पर है. कड़वी बो लूंगा’ `मगर यह गाय तुम्हारी हो गयी. जिस दिन इच्छा हो, आकर ले जाना.’ किसी भाई का नीलाम पर चढ़ा हुआ बैल लेने में जो पाप है, वह इस समय तुम्हारी गाय लेने में है. होरी में बाल की खाल निकालने की शक्ति होती, तो वह खुशी से गाय लेकर घर की राह लेता. भोला जब नकद रुपये मांगता,तो स्पष्ट था कि वह भूसे के लिये गाय नहीं बेच रहा है, बल्कि इसका कुछ और आशय है,लेकिन जैसे पत्तों के खड़कने पर घोड़ा अकारण ही ठिठक जाता है और मारने पर भी आगे कदम नहीं उठाता,वही दशा होरी की थी. संकट की चीज लेना पाप है, यह बात जन्म-जन्मान्तरों से उसकी आत्मा का अंश बन गयी थी. भोला ने गद्गद कण्ठ से कहा-तो किसी को भेज दूं भूसे के लिए? होरी ने जबाब दिया-अभी मैं रायसाहब की ड्योढ़ी पर जा रहा हूं. वहाँ से घड़ी-भर में लौटूंगा, तभी किसी को भेजना. भोला की आखों में आंसू भर आये. बोला-तुमने आज मुझे उबार लिया होरी भाई! मुझे अब मालूम हुआ कि मैं संसार में अकेला नहीं हूं, मेरा भी कोई हितू है. एक क्षण के बाद उसने फिर कहा-उस बात को भूल न जाना. होरी आगे बढ़ा, तो उसका चित्त प्रसन्न था. मन में एक विचित्र स्फूर्ति हो रही थी. क्या हुआ,दस-पांच मन भूसा चला जायेगा,बेचारे को संकट में पड़कर अपनी गाय तो न बेचनी पड़ेगी.जब मेरे पास चारा हो जायेगा, तब गाय खोल लाऊंगा. भगवान करे मुझे कोई मेहरिया मिल जाये. फिर तो बात ही नहीं. उसने पीछे फिरकर देखा. कबरी गाय पूंछ से मक्खियां उड़ाती, सिर हिलाती,मस्तानी मण्द गति से झूमती चली जाती थी, जैसे बांदियों के बीच में कोई रानी हो. कैसा शुभ होगा वह दिन, जब यह कामधेनु उसके द्वार पर बंधेगी?