कंप्यूटर पर हिन्दी लिखने के साधन तो अब कई सारे उपलब्ध हैं। परंतु मोबाईल पर ऐसी सुविधा अभी भी कम ही है। मोबाईल और टचस्क्रीन वाले कंप्यूटरों पर हिन्दी लिखने के लिए एक सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है। ऐसे सॉफ्टवेयर तो अब की उपलब्ध हैं बाजार में परंतु उन सबमें जो सबसे अच्छा अभी तक आया है वो है कीप्वाईंट टेक्नोलॉजी (KeyPoint Technology, Inc.) द्वारा निर्मित Adaptxt (अडैप्टेक्स्ट) का सार्वभौम (universal) इंजिन। Adaptxt का सार्वभौम लेखन इंजिन (Adaptxt’s Universal Typing Engine) Adaptxt कीप्वाईंट टेक्नोलॉजी के शब्द्कोश व लेखन प्रणाली का एक ब्राण्ड है। यह एक पेटेन्टेड टेक्नोलॉजी है जिसे तैयार करने में इस कंपनी ने कई सालों की मेहनत लगाई है। साथ ही दुनिया की सौ से अधिक भाषाओं पर काम भी किया है। अर्थात यदि आप इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग अपने डिवाइस (मोबाईल/टैबलेट) पर करते हैं तो इन सभी सौ से अधिक भाषाओं पर काम करने के लिए आपको अलग से कुछ ज्यादा नहीं करना होगा। संबंधित भाषा का ऍड-ऑन डाउनलोड कीजिए और बस टाईप करते जाइए। आइए अब हम आपको Adaptxt के हिन्दी टाइपिंग टूल से परिचित करवाएं। किसी टचस्क्रीन डिवाइस पर कुछ टाइप करने के लिए पहली जरूरत है उस भाषा के कुंजीपटल का होना। अधिकांश टचस्क्रीन डिवाइसों पर केवल एक ही कुंजीपटल होता है और वो होता है अंग्रेजी का। जैसे Android आधारित अधिकांश फोनों पर Swype का कुंजीपटल होता है। ऐसे में यदि आपको हिन्दी का कुंजीपटल चाहिए तो अलग से सॉफ्टवेयर इन्स्टाल करने होंगे। यदी आपने Adaptxt पहले से ही इन्स्टॉल कर रखा है तो आपको बस हिन्दी का ऍड-ऑन डाउनलोड कर इन्स्टॉल करना होगा। ऍड-ऑन इन्स्टॉल करना बहुत ही आसान है। आपको बस अपने अपने Adaptxt एप्प पर जाना है और उसमें ऍड-ऑन के रुप में उपलब्ध भाषाओं की सूची में से अपनी भाषा का चयन करना है। बाकी सारा काम खुद-ब-खुद हो जाएगा। एक बार आपने Adaptxt हिन्दी ऍड-ऑन इन्स्टॉल कर लिया तो यह आपके पास एक कुंजीपटल के रूप में उपलब्ध होगा। इस कुंजीपटल का चित्र यहां नीचे दिया गया है:
जैसा कि आप उपर देख सकते हैं, यह कुंजीपटल भारत के मानक कुंजीपटल INSCRIPT का परिवर्धित रूप है। टचस्क्रीन डिवाइस के लिए इस INSCRIPT कुंजीपटल के लेआउट में थोड़ा फेर बदल किया गया है ताकि छोटे स्क्रीन के डिवाइस पर यह आपकी उंगलियों पर आसानी से आ सके। इस कुंजीपटल में अब और कई सारे नए फीचर्स जुड़ गए हैं। मसलन कुंजीपटल पर पड़े कुंजी विन्यास को आप चाहें तो अपनी तरह से व्यवस्थित कर सकते हैं। साथ ही कुंजीपटल में कई नए थीम भी जोड़े गए हैं। तो आप चाहें तो अभी का लेटेस्ट थीम जो कि भारतीय त्यौहार होली पर आधारित है, भी आप डाउनलोड कर सकते हैं। नई थीमें आती ही रहती हैं। और यदि इन नई थीमों से आपका मन ना भरे तो अपने कुंजीपटल को आप एक नया थीम खुद भी दे सकते हैं। जी हाँ, कुंजीपटल कस्टमाइजेशन में ये सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। शब्द सुझाव Adaptxt हिन्दी की सबसे बड़ी खूबी जो मुझे दिखती है वह है इसका शब्द सुझाव। यह शब्द-सुझाव Adaptxt के Predictive Text 2.0 के आधार पर आता है। साथ ही यह शब्द सुझाव एक ऐसे संसाधन पर निर्भर है जिसे बनाने में सालों की मेहनत लगी है। Adaptxt जो शब्द आपको सुझाता है उसमें कभी-भी वर्तनी की अशुद्धी नहीं होती है। अर्थात इसके द्वारा सुझाए गए शब्द की मदद से आप अपनी वर्तनी की अशुद्धता के प्रति निश्चिंत हो सकते हैं। साथ ही इसका डिक्शनरी आप के टाईप किए हुए शब्दों से सीखता भी है। यानि यदि आपने कोई शब्द नया टाईप किया तो इसकी डिक्शनरी अपने आप उस शब्द को सीख लेगा और अगली बार जब आप वह शब्द उसी तरह के संदर्भ में टाईप करते हैं तो अगला सुझाव आपका वही होगा। मान लीजिए कि आपने अपने किसी दोस्त का नाम “मोहनलाल मेंदीरत्ता” किसी संदेश में लिखा तो अगली बार जब आप टाईप करेंगे तो “मोहनलाल” के बाद अगले सुझाव में आपको “मेंदीरत्ता” पहले सुझावों में मिलेगा। सुझाए गए शब्द की प्रासंगिकता भी इतनी अच्छी होती है कि आपको बहुत ज्यादा कुंजियों को दबाना नहीं पड़ता है। इससे आपका समय भी बचता है। हमने जो प्रयोग किया उससे हमें पता चलता है कि यदि आप Adaptxt के शब्द सुझाव क प्रयोग करते हुए कोई एसएमएस या ईमेल लिखते हैं तो आप कम से कम ४०% कम समय कुंजियों को दबाने में लगाते है। यानि आप टाईप करने में ४०% का समय बचाते हैं। Adaptxt हिन्दी कुंजीपटल विन्यास नीचे हिन्दी कुंजीपटल का विन्यास दिया गया है। यह वैसा ही है जैसा कि Adaptxt के Android डिवाइस पर डिफॉल्ट व्यवस्थित किया गया है। कई भाषाओं मे एक साथ लिखने का विकल्प Adaptxt सौ से अधिक भाषाएं उपलब्ध कराता है। आप चाहें तो एक साथ पांच भाषाएं (और उन भाषाओं के शब्दकोश व कुंजीपटल) एक साथ अपने डिवाइस पर स्थापित कर सकते हैं। नीचे के स्क्रीन में दिख रहा है कि आप एक ही संदेश में अंग्रेजी, हिन्दी और हिंग्लिश एक साथ लिख सकते हैं। और भाषा बदलने के लिए आपको अपने कीबोर्ड के स्पेस-बार पर महज एक बार स्वाईप भर करना होगा। तो यदि आपके डिवाइस पर यदि Adaptxt लेखन सॉफ्टवेयर टूल (यानि Text Input Method) नहीं है तो झटपट डाउनलोड कीजिए और एक बार आजमाकर देखिए। Android के लिए आप गूगल प्ले पर जाइए, नोकिया के हैण्डसेट्स के लिए नोकिया के ओवीआइ स्टोर पर जाइए और विण्डोज़ मोबाईल के लिए उसके स्टोर पर जाईए और Adaptxt का पता कीजिए। आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि इस अप्लिकेशन के साथ आपका रिश्ता लंबा चलेगा। और चले क्यूं नहीं, अभी यह कंपनी इस इंजिन को व्याकरण शुद्धी के लिए भी इस्तेमाल कर सकती है। व्याकरण शुद्धी के लिए कोई और अप्लिकेशन अभी तक बाजार में नहीं है जो कि मोबाईल या टैबलेट (खासकर Android आधारित यंत्रों) पर चल सके। वैसे भी इस कंपनी की वर्तनी सुधार और शब्द सुझाव की गुणवत्ता इसके निकटतम प्रतिद्वंदियों, SwiftKey और Swype से बहुत ज्यादा है। यदि इस बात को ध्यान में रखा जाए तो हम Adaptxt से भविष्य में और बेहतर लेखन अनुभव की आशा कर सकते हैं
उपयोगी जानकारी धन्यवाद
हिंदी को कंप्यूटर में प्रचलन में लाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी|
very useful information. Thank you sir for sharing this article. keep it up.